बागेश्वर-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में 5 जून 2021 को वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजु अग्रवाल,राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार, डॉ मनोज टम्टा और डॉ अनुपमा पांडे के दिशा निर्देशन में COVID-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों के आसपास पौधारोपण किया।साथ ही वर्तमान परिदृश्य मे मानव किस तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है इस तथ्य को पोस्टरों के माध्यम से दर्शाया।आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ज़न मानस को अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करना तथा इसके संरक्षण के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना था।
