अल्मोड़ा-आज राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव प्रकाश रावत के नेतृत्व में वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए ग्रामीण छेत्रो में जरुरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री जनहित में निशुल्क बाँटी गई।प्रकाश रावत व सदस्य गोपाल चम्याल,सुन्दर सिंह बिष्ट द्वारा ग्राम बाड़ी,रखोली, में वेपोराइजर (भाप लेने वाली मशीन ),मास्क, सेनेटाइज़र,ऑक्सीमीटर और दवाईयों का वितरण किया गया।प्रकाश रावत ने ग्रामीणों को जागरूक भी किया व लोकगायक गोपाल चम्याल द्वारा कोराना पर आधारित कुमाउंनी लोकगीत द्वारा जागरूक किया।