अल्मोड़ा-नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी लगातार रानीधारा सहित नगर के प्रत्येक क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं।बारिश के दृष्टिकोण वे और उनकी टीम गंभीरता से काम कर रही है।आज रानीधारा सड़क में भारी बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ भर गया जिससे स्थानीय लोगों को सड़क में पैदल एवं दो पहिया से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।इस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने तुरन्त पालिका की टीम को मौके पर भेजा और सफाई करवाई।इसके साथ ही तुरन्त राहत के लिए सड़क में कंकड़ की भराई करवाई जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।इस दौरान सड़क पर स्थानीय सभासद अमित साह मोनू भी उपस्थित रहे और अपनी देखरेख में सड़क पर कंकड़ भरवाई का काम करवाया।विदित हो कि अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी के नेतृत्व में इस बार नगर पालिका की टीम बेहद गंभीर है।लोगों के लिए हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर भी जारी किये गये हैं।

