अल्मोड़ा-सेना के अल्मोड़ा स्थित गोरखा हॉल में आयोजित किए जा रहे आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के वार्षिकोत्सव का आज गुरुवार 24 नवंबर को रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।मुख्य अतिथि श्रीमती किरण यादव निदेशक फैमिली वेलफेयर आर्गेनाईजेशन (आर्मी) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,विभिन्न प्रदेशों व जनजातियों के नृत्य,नाटकों,फ्री स्टाइल डांस के साथ गीतों व ऑर्केस्ट्रा पर बजाई गई बेड़ू पाको,श्याम रंग बुम्हरो,जोगीरा तारा, क्रीम पौडरा धुनों की सुंदर प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया।प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने विगत सत्र में स्कूल की शैक्षणिक तथा अन्य उपलब्धियों से उपस्थित दर्शकों को अवगत कराया और बताया कि स्कूल विद्यार्थियों के सतत एवं समग्र विकास के लिए तत्पर है।विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।श्रीमती किरण यादव ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रमों की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन गर्विता एवं युवराज ने संयुक्त रूप से किया।