अल्मोड़ा-ऋषिकेश में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट खेल में अल्मोड़ा जनपद के दौलाघट क्षेत्र के अनिल बोरा पुत्र घनश्याम बोरा के राज्यस्तरीय कराटे में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।इससे पूर्व में भी अनिल बोरा नेशनल और राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुके हैं।अनिल बोरा के गृह क्षेत्र पहुंचने पर क्षेत्रवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर अनिल बोरा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने कोच नीलेश जोशी को दिया।इस अवसर पर विकासखंड हवालबाग के उप प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया और जनप्रतिनिधियों ने अनिल बोरा के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल खोलिया,जगजीवन खोलिया,नीरज जोशी,करन बोरा,अभिषेक बोरा,मनोज भंडारी,अशोक जोशी,दीपांशु खोलिया,योगेश बिष्ट,विजय भण्डारी,नीरज खोलिया,पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।