अल्मोड़ा-आज 21 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र/छात्राओं का न्यू कलेक्ट्रेट सभागार अल्मोड़ा में शानदार प्रदर्शन (प्रस्तुति) रहा।जिसमे सभी सम्मानित मंचासीन गणमान्य व मुख्य अतिथि द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।कार्यक्रम में योग और ताइक्वांडो का विशेष प्रदर्शन किया गया और कुमांऊनी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।प्रतीक बिष्ट,अवनि बिष्ट, ट्यूलिप पंत,आस्था बोरा,तनुजा मेहता कनिष्का सिराड़ी,हिमांसी,भूमित बिष्ट, वंसिका डोलिया योग और ताइक्वांडो के प्रतिभागी रहे।मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की उपप्रधानचार्य श्रीमती वंदना भंडारी और शिक्षका कनिष्का भंडारी तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता द्वारा संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं को तैयार किया गया।श्रीमती रंजना भंडारी द्धारा कुंमाऊनी लोक नृत्य तैयार कर प्रस्तुत गया जिसमें दिप्ती जोशी, चित्रांशी जोशी,स्नेहा जोशी,प्रिया बिरोरियां,माही,ज्योत्सना त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।इधर मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में सफाई अभियान भी चलाया गया जिसमे मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू बिष्ट के नेतृत्व में बड़े स्तर पर स्थापना दिवस के अवसर पर मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के आस पास क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की गई।स्थापना दिवस समारोह में कनिष्का भंडारी को भी सम्मानित किया गया एवं बेहतर प्रदर्शन व उपलब्धियों को विशेष सम्मान दिया गया।कमल कुमार बिष्ट ताइक्वांडो कोच व मानस पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक,कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के मुख्य संरक्षक ने उपरोक्त पर हर्ष व्यक्त किया है।