अल्मोड़ा-उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा 11 मार्च से 18 तक नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह के अनुक्रम में आज दिनांक 11 मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में जागरूकता शिविर आयोजित कर इस नशा विरोधी जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया।उपस्थित छात्र/छात्राओं को नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना)2015 नशे के दुष्प्रभाव आदि के विषय में जानकारी दी गई।शिविर में विघालय के अध्यापकगण व पैरा लीगल वालियंटर नीता नेगी उपस्थित रही।
