अल्मोड़ा-सेवानिवृत्त कर्नल आर पी जोशी,पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा व बागेश्वर द्वारा अपनी पत्नी स्व० श्रीमती जानकी जोशी के नाम पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए दो लाख की धनराशि फिक्स डिपॉजिट की जायेगी और उस धनराशि से मिलने वाले ब्याज को राइका शीतलाखेत में हाईस्कूल व इंटर की कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को वर्ष 2022 से वितरित किया जाएगा और हर वर्ष ब्याज की धनराशि इसी तरह वितरित होगी।स्व०श्रीमती जानकी जोशी द्वारा भी राइका शीतलाखेत में अध्ययन किया गया था।सेवानिवृत्त कर्नल जोशी द्वारा बताया गया कि कागजी औपचारिकताओं को पूर्ण कर धनराशि फिक्स डिपॉजिट कर दी जाएगी,जिससे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जायेगा।श्री जोशी के इस निर्णय पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पाठक, सरपंच पंकज पाठक,उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक,प्रधानाचार्य राइका शीतलाखेत श्रीमती सीता राणा व अध्यापक डॉ० ललित पाठक द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है।ग्राम प्रधान सल्ला रौतेला श्रीमती सुशीला पाठक द्वारा कर्नल जोशी के इस कदम पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है और आभार व्यक्त किया गया है।