अल्मोड़ा-राजकीय इंटर कालेज नगरखान की छत भारी वर्षा व आंधी तूफान के कारण आज उखड़ गई है। विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश था इसलिए विद्यालय बंद था लेकिन कार्यालय खुला था विद्यालय सामग्री को सुरक्षित दूसरे कमरों में रखा जा रहा है।धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी व प्रभारी प्रधानाचार्य मनीष जोशी ने बताया कि अपराह्न में तेज आंधी तूफान व वर्षा से विद्यालय की एक हिस्से की छत उखड़ कर प्रांगण में गिर गई। इन कमरों में प्रधानाचार्य कक्ष ,स्टाफ रूम,परीक्षा कक्ष व कक्षा कक्ष थे।इन कमरों की सामग्री को स्टाफ द्वारा अन्य कमरों में शिफ्ट किया जा रहा है।धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।