अल्मोड़ा-नियमित निरीक्षण के तहत ब्लाक भैसियाछाना के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कालेज खाटवे का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज पेटशाल प्रमोद पंत, प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा मनोज यादव,प्रहलाद भी निरीक्षण दल में शामिल रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोमवती ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षाफल सौ फीसदी रहा। इंटरमीडिएट में सभी छात्र छात्राओं द्वारा प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की गई।प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि मध्यान्ह भोजन भी नियमित रूप से दिया जा रहा है और विद्यालय के अन्य अभिलेख भी ठीक पाये गये।छात्र उपस्थिति पंजिका व अध्यापक कार्मिक उपस्थिति पंजिका अतिथि उपस्थिति पंजिका भी ठीक पाई गई।छात्र छात्राएं सभी गणवेश में उपस्थित थे।विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक थी।कक्षा कक्षों में फर्श की मरम्मत की आवश्यकता है। प्राथमिक विद्यालय खाटवे में भी व्यवस्था ठीक पाई गई।साफ सफाई स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन पंजिका,छात्र छात्राओं की उपस्थिति पंजिका व अध्यापक उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया गया। छुट्टी के पश्चात विद्यालय के अध्यापकों कार्मिकों व प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया और विद्यालय अनुशासन व पठन पाठन पर जोर दिया गया।छात्र छात्राओं से भी नियमित उपस्थिति के लिए कहा गया।बैठक को प्रभारी प्रधानाचार्य व निरीक्षण दल सदस्य मनोज यादव व प्रमोद पंत द्वारा भी संबोधित किया गया।बैठक में त्रिभुवन सिंह मेर एवं टी कला,विनय जोशी एवं टी विज्ञान,गोविन्द सिंह वाणी कनिष्ट सहायक,धन सिह राणा अतिथि प्रवक्ता जीवविज्ञान,हिन्दी श्रीमती मोहनी गोस्वामी,महेश राम आर्य अतिथि,एल टी हिन्दी नवीन चन्द्र,विवेक प्रसाद,रा० आ० प्राथमिक विद्यालय खाटवे से श्रीमती शोभा आर्या प्रधानाध्यापिका,आशीष सैनी महेश राणा आदि उपस्थित थे।