कपकोट-रविवार को पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवाण और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर हरीश ऐठानी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र ग्राम पंचायत बास्ती का दौरा किया।बास्ती में किसानों के खेतों में भारी बरसात के कारण भूस्खलन से मलवा भर गया है जिस कारण किसानों के खेत बरबाद हो गए हैं तथा फसल नष्ट हो गई हैं। लोगों के घरों के आगे पीछे भूस्खलन होने के कारण घरों को खतरा बढ़ गया है।पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्शवाण ने बास्ती से ही उपजिलाधिकारी काण्डा,खण्ड विकास अधिकारी कपकोट,मुख्य कृषि अधिकारी बागेश्वर,अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पॉवर कॉपरेरेशन बागेश्वर तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कपकोट को फोन कर ग्राम पंचायत बास्ती की जनसमस्याओं से अवगत करवाया तथा अधिकारियों को ग्राम पंचायत की जन समस्याओं का निस्तारण करने का अनुरोध किया।जिस पर अधिकारियों ने पूर्व विधायक को आश्वस्त किया कि गाँव की सभी समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण कर दिया जायेगा।उनके साथ में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दुगनाकुरी सुन्दर मेहरा,क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन भट्ट,पूर्व प्रधान बास्ती देवेन्द्र सिंह महर आदि लोग उपस्थित रहे।