गोपेश्वर-आज पूर्व राज्य मंत्री, वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता ए के सिकंदर पवार ने गोपेश्वर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।इसके साथ ही गोपेश्वर के वाल्मीकि समाज की समस्याओं से भी उनको अवगत कराया।श्री पवार ने बताया कि उनके द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को नगरपालिकाकों एवं चिकित्सालयों में ठेका प्रथा पर रखे गये वाल्मीकि समाज के लोगों की दिक्कतों से भी अवगत कराया गया तथा उनके सम्मुख मांग रखी कि नगरपालिकाओं एवं चिकित्सालयों में ठेका प्रथा समाप्त की जाए एवं दैनिक वेतन अथवा संविदा में कर्मचारियों को रखा जाए जिससे के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।