जोशीमठ-आज जोशीमठ में भारतीय जनता पार्टी के महिला सम्मेलन में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा नेता ए के सिकंदर पवार को महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शाल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बद्रीनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी के समर्थन में आयोजित भाजपा महिला सम्मेलन में श्रीमती रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार,श्रीमती आशा नौटियाल प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष,श्रीमती हिमानी डिमरी वैष्णव महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भी शामिल रही।इस अवसर पर श्री पवार ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत ऐतिहासिक होने वाली है।उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है जिसका लाभ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा।इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री धामी प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं उसका लाभ भी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिलना तय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड की जनता ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर शानदार तरीके से भाजपा को विजय दिलाई उसी तरह उपचुनाव में भी निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय होगी।श्री पवार ने कहा कि वे बद्रीनाथ विधानसभा में यथासंभव घर घर तक पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे और निश्चित रूप से उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहरायेगी।इस अवसर पर रोहिणी रावत,विजया रावत,संदीप नौटियाल,नितीश चौहान,ऋषि प्रसाद सती,राकेश भंडारी,भगवती प्रसाद नंबूरी,नितिन व्यास,शुभम् रावत,शिवम थपलियाल,शौर्य पंवार,सुभाष डिमरी एवं अल्मोड़ा से गये सुरेश परदेशी वाल्मीकि,किशन राम आर्य,सोनू वाल्मीकि, धर्मेन्द्र वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।