अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अल्मोड़ा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी और उन्हें उत्तराखंडी परंपरा के अनुसार घूघते की माला पहना कर उनके दीर्घायु की कामना की।इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को ईमानदारी व निष्ठा के साथ पार्टी के कार्यों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उचित समय पर उचित सम्मान दिया जाता रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला,जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,अजय वर्मा,लोकेश कालाकोटी,जगत तिवारी,ललित मेहता,गिरीश खोलिया,कृष्ण बहादुर सिंह,दिनेश मठपाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *