सोमेश्वर-आज सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला ब्लॉक मे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने पिछले चौदह दिनों से चल रहे आशा कार्यकत्रियों के आन्दोलन को अपना समर्थन देते हुए प्रदेश सरकार से मांग की कि आशा कार्यकत्रियों की मांगों को अविलम्ब पूर्ण किया जाए।राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि कोरोनाकाल में आशा कार्यकत्रियों ने फ्रन्टलाईन वारियर्स के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो कि काबिल ए तारीफ है।उन्होंने कहा कि आज बढ़े दुर्भाग्य की बात है कि आशा कार्यकत्रियों को अपनी जायज मांगों के लिए सड़क पर उतरकर आन्दोलन करना पड़ रहा है।राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि प्रदेश सरकार आशा कार्यकत्रियों के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है।उन्होंने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला पहुंचकर आशा कार्यकत्रियों को अपना समर्थन दिया तथा सरकार से मांग की है कि आशा वर्कस को सरकारी कर्मचारी का दर्जा एवं न्यूनतम इक्कीस हजार रूपया वेतन दिया जाए।जब तक मासिक वेतन और कर्मचारी का दर्जा आशा वर्कस को नहीं मिलता तब तक आंगनबाड़ी जैसी अन्य स्कीम वर्कस की तरह मासिक मानदेय तय किया जाए।सभी आशाओं को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन का प्रावधान किया जाए एवं जिन आशाओं को पैदल ड्यूटी करने के कारण घुटनों में दिक्कतें आ गयी हैं उनके लिए एकमुश्त पैकेज की घोषणा की जाए।पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कोरोना भत्ता तत्काल आशाओं के खाते में डाला जाए और कोविड कार्यों में लगी सभी आशा वर्कस को कोरोना ड्यूटी की शुरूआत से दस हजार रूपया मासिक कोरोना भत्ता प्रदान किया जाए।कोविड कार्य में लगी आशा वर्करों का पचास लाख का जीवन बीमा और दस लाख का स्वास्थ्य बीमा लागू किया जाए।कोरोना ड्यूटी के क्रम में मृत आशा वर्करों के आश्रितों को पचास लाख का बीमा और चार लाख का अनुग्रह भुगतान किया जाए।सेवा के समय दुर्घटना होने या बीमारी होने की स्थिति में आशाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियम बनाये जाए और न्यूनतम दस लाख रूपये मुआवजे का प्रावधान किया जाए।देय मासिक राशि और सभी मदों का बकाया सहित समय से भुगतान किया जाए।आशाओं के विविध भुगतानों में निचले स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर लगाम लगाई जाए।सभी सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती अविलम्ब की जाए।आशाओं के साथ चिकित्सालयों में सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।जब तक कोरोना ड्यूटी के लिए अलग से मासिक भत्ते का प्रावधान नही किया जाता तब तक आशाओं की कोरोना ड्यूटी ना लगाई जाए।आशा कार्यकत्रियों को समर्थन देने वालों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी,युवा ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कुमार,पूर्व ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष सुनील बाराकोटी,अनुसूचित जाति युवा ब्लॉक अध्यक्ष ताकुला सुनील कुमार,नन्दन सिंह नगरकोटी,कुन्दन सिंह नेगी,जगत सिंह नेगी सहित दर्जनों कांंग्रेसजन शामिल रहे।
