अल्मोड़ा-पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ए के सिकंदर पवार ने सोमवार को भ्यारखोला ओढ़खोला एवं इंदिरा बस्ती के युवा वोटरों के साथ होटल गोमती सागर के बैंक्वेट हॉल में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर ए के सिकंदर पवार ने युवा वोटरों से भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के अधिकृत प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।ए के सिकन्दर पवार ने अपने संबोधन में युवा वोटरों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास के नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में भाजपा सरकार विशेष ध्यान दें रही है।जिसका जीता जागता उदाहरण है कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ एक लोकसभा पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने दो मेडिकल कालेज खोलने का कार्य किया है जिससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने की दिशा में भाजपा सरकार ने काफी तेजी से कार्य किया है जिससे आज सीमावर्ती क्षेत्रों के दूरस्थ गांव भी सड़कों से जुड़े हैं।इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों के दूरस्थ गांवों को मोबाईल नेटवर्किंग से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार मोदी सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं।उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी माताओं बहनों को गैस के सिलेंडर उपलब्ध करवायें गये हैं।लखपति दीदी योजना के माध्यम से हमारी मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम मोदी सरकार कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास की सरकार है। उन्होंने युवाओं से संवाद के साथ नव मतदाता वोटरों से भी भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *