पिथौरागढ़-आज प्रैस को जारी एक बयान में एनजीटीओ के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अधिकारी ने कहा कि जब तक देश के सारे प्राइवेट टीचर्स को उनके हक की सैलरी नहीं दी जाती है तथा उनकी समस्याओं को नहीं सुना जाता है और उसका कोई एक हल नहीं निकाला जाता है तब तक देश की कोई भी शिक्षा नीति शिक्षा की गुणवत्ता को कभी भी नहीं सुधार सकेगी।उन्होंने कहा कि जब तक टीचर अंदर से जोश से ना भरे हो,खुशी से ना भरे तो शिक्षा में गुणवत्ता कैसे लाई जा सकती है?हमारे पूरे देश में एक शिक्षा नीति,पूरे देश का एक पाठ्यक्रम,शिक्षकों की समान वेतनमान प्रणाली आदि कई समस्याओं का जब तक हल नहीं किया जाता है तब तक किसी भी देश का विकास संभव नहीं है और ना ही किसी तरह से शिक्षकों के विकास के बगैर शिक्षा में गुणवत्ता लाई जा सकती है।पूरे देश में एक राष्ट्रीय शिक्षा नीति,एक राष्ट्रीय शिक्षा मंडल,एक शिक्षा एक शुल्क और शिक्षकों की समान वेतन प्रणाली आदि कई समस्याओं का हल निकालना बहुत आवश्यक है।जब तक शिक्षकों की समस्याओं का समान रूप से समाधान नहीं किया जा सकता तब तक शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जा सकता है और देश के विकास में उसका उपयोग कैसे किया जा सकता है।इसलिए हम सभी को एकजुट होकर यह प्रयास करना है कि हम पूरे देश में एक तरह की शिक्षा नीति एक तरह की शिक्षा प्रणाली उपरोक्त आदि समस्याओं का हल निकाल सके और उस पर विचार कर सकें।