गदरपुर-आज डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार चौदहवे दिन भी जारी रहा।इस अवसर पर प्रशिक्षितों ने कहा कि चौदह दिनों से लगातार धरने पर बने रहने के बावजूद शासन से अभी तक कोई भी नुमाइन्दा बात करने नहीं पहुंचा है।सरकार पर नजरअंदाजी का आरोप लगाते हुए प्रशिक्षितों ने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी प्रशिक्षित अपनी नियुक्ति सम्बन्धी मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं।ज्ञात हो कि राजकीय डायटों से डीएलएड प्रशिक्षित एक प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सत्तर हजार अभ्यर्थियों में से चयनित होकर आये हैं एवम् दो साल का नियमित प्रशिक्षण राजकीय डायटों से पूरा कर टीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश जोशी ने कहा कि डायट डीएलएड बैच 2017-19 की नियुक्ति ना होने तक धरना जारी रहेगा।धरने में रश्मि मेहता,भानुप्रताप, हेमन्त लोबियाल,भूपेन्द्र नाथ,प्रकाश रानी सहित चार दर्जन से अधिक प्रशिक्षित उपस्थित रहे।