अल्मोड़ा-आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा से नगर की समस्याओं,नशे, तेज रफ्तार बाइक सवारों,नाबालिक बच्चों जो की बाइक से दौड़ रहे हैं आदि के संबंध में मुलाकात एवं वार्ता की।नगर मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहां कि आजकल शहर में नशा करके घूमने वाले कुछ नशेड़ियों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है और बाइक में तीन-तीन सवारियां लेकर नाबालिक तेज गति से बाइक दौड़ा रहे हैं।इसमें कठोर से कठोर कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जाए।कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता है। वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उनकी एक बार देखभाल भी की जाए कि वह काम कर रहे हैं या नहीं।अध्यक्ष अजय वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को यह विश्वास भी दिलाया कि उनके और व्यापार मंडल की कोई भी आवश्यकता अगर पुलिस प्रशासन को कहीं पर भी पड़ती है तो पूरा व्यापार मंडल उनके साथ है।आज वार्ता करने वालों में नगर मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,उपाध्यक्ष मुकुल जोशी,नरेंद्र लाल साह,महिला उपाध्यक्ष जया साह, महासचिव वकुल साह,कोषाध्यक्ष कुणाल नयाल,उपसचिव अश्विनी नेगी, आशीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।