हल्द्वानी-हल्द्वानी में आज उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी अप्रैल 14 तारीख को वार्षिक अधिवेशन किया जाएगा जिसके लिए ललित पन्त को मुख्य संयोजक, अवधेश पन्त को गढ़वाल मंडल संयोजक,महिपाल रावत को सह संयोजक,कुमाऊं से कमलेश पांड़े को संयोजक और मनोहर लोहनी को सह संयोजक बनाया गया।तय किया गया कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा जिसके लिये एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा।बैठक में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई।जिसमे मुख्यतया दितीय पीढ़ी को मुख्यधारा से जोड़ना और उनको सभी सुविधाओं को प्रदान किया जाय जैसे मुद्दो पर चर्चा की गई।बैठक में प्रांतीय महासचिव महिपाल सिंह रावत,अध्यक्ष गोवर्धन शर्मा,कोषाध्यक्ष गर्ग,शोभा बिष्ट,सुरेश पांड़े,,नवीन चंद्र पांड़े,मनोहर लोहनी,गिरीश जोशी, मनोहर खाती, कमलेश पांड़े,यशपाल रावत,दलबीर सिंह,भूपेंद्र कंडारी,भारत नंदन भट्ट,बसंत कंसल,मूल चंद्र गुप्ता आदि लोगो ने अपने विचार प्रकट किए।इसके अतिरिक्त बैठक में गोपाल रावत,शेर सिंह,नरेंद्र पन्त,हेमा ,शशि गुप्ता,दीप पांड़े,मोहन पांड़े ,भगवान सिंह ,तुषार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *