अल्मोड़ा- सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति कल दिनांक 4 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे से पूर्व की भांति गांधी पार्क अल्मोड़ा में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को अपना धरना प्रारम्भ करेगी। उन्होंने नगर की सम्भ्रांत जनता, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से जनहित के इस धरने को सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव की आचार संहिता के कारण समिति ने अपना धरना स्थगित किया था जिसे कल से पुनः प्रारम्भ किया जाएगा।