पिथौरागढ़-आज यूथ कांंग्रेस प्रदेश सचिव करन सिंह एवम् यूथ कांंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में युवा कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर पूछता है उत्तराखंड मुहीम के तहत धरना प्रदर्शन किया।इस अवसर पर युवाओं ने उत्तराखंड सरकार से प्रश्न किये कि उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए रोजगार की नीति कब बनाई जाएगी।किसानों के खिलाफ जो अध्यादेश केन्द्र की सरकार ने लागू कर दिया है जिसमें किसान दर दर की ठोकरें खा रहा है तथा उसे अपनी उपज का उचित मूल्य तक नहीं मिल पा रहा हैं तथा इस काले कानून के लागू होने से किसान अपनी उपज औने पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर है यह सिलसिला कब रूकेगा?करन सिंह ने इसके लिए प्रदेश की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।जिला संयोजक नवीन ऐरी व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष दीपक सौन ने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह बदहाल हैं।खासकर अगर पिथौरागढ़ की बात करें तो जिला अस्पताल और महिला अस्पताल रेफलर सेन्टर बनकर रह गये हैं।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आए दिन अखबारों के माध्यम से विज्ञप्तियां निकाली जा रही हैं लेकिन धरातल में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।इस अवसर पर युवा कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।प्रदर्शन करने वालों पारस सिंह,शिवम् पन्त,रोशन गिरी,पंकज बिष्ट,योगेश धामी,कपिल जोशी,पवन सिंह,अंशुल कुमार,पवन सिंह,अंशुल कुमार,भुवन जोशी,करन,विमल,सागर कुमार,जयराज कोहली,अभिषेक कोहली,चंचल बोरा,दीपक तिवारी,देवेन्द्र वल्दिया आदि उपस्थित रहे।