पिथौरागढ़-शनिवार देर सायं गांधी चौक पिथौरागढ़ में कांंग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति के संयोजक निर्मल लोहिया,कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद दयाल,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द महर,युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अभिषेक कोहली,अम्बेडकर छात्रावास व सीमान्त छात्रावास के छात्रों द्वारा गांधी चौक से सिमलगैर होते सिल्थाम तिराहे तक कैंडल मार्च किया गया और गांधी जी की प्रतिमा पर 2 मिनट का मौन रखकर हाथरस में दरिंदों का शिकार हुई बहन मनीषा को श्रद्धांजलि गयी।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए जघन्य अपराध जिसमें बालिका मनीषा के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया और उसके बाद उसकी जीभ काट दी गई व अन्य अंगों में गंभीर चोट दी गई और पीड़िता के पार्थिव शरीर को वहां के पुलिस प्रशासन द्वारा देर रात बिना परिजनों की अनुमति के जलाया गया। लेकिन पुलिस और सरकार इस पूरे प्रकरण में 8 दिन तक छुट्टी बनाए बैठे रही और बिटिया का दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया जो बहुत दुखद है।कैंडल मार्च में बिटिया मनीषा को न्याय देने की गुहार लगाई गई व कहा गया कि जो भी लोग इस जघन्य अपराध में लिप्त हैं उन्हें तुरंत कानूनी कार्रवाई कर सजा दी जाए ताकि ऐसे काम करने वाले लोगों के मन में भय का माहौल बने।वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और आए दिन कुकृत्य कर रहे हैं।इस अवसर पर श्रदांजलि सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण कर मृतका की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।