जागेश्वर-आज जागेश्वर विधानसभा के लमगडा मंडल में पेयजल एवं जिला प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल के प्रथम बार पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पान्डेय ने अपने मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चुफाल का भव्य स्वागत किया।तत्पश्चात विकासखंड लमगड़ा के सभागार में मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं की मांग पर जन समस्याओं की सुनवाई हेतु एक बहुउद्देशीय शिविर व जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमें शामिल होकर शिविर के दौरान 210 शिकायती पत्रों का मौक़े पर ही जनपद से संबंधित विभागों के माध्यम से निस्तारण किया गया तथा शासन स्तर से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण को तत्काल प्रेषित करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 16 पात्र लाभान्वित हुए,स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 8 व्यक्तियों को कमर की बेल्ट,व्हील चेयर,बैसाखी एवं कान की मशीनें वितरित की गयी।बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थियो को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण किया गया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कैंप में 28 व्यक्तियों का विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया गया व पेयजल,विधुत,सडक,स्वास्थ सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण कर सभी अधिकारीगणों को एक माह के अन्दर हल करने को आदेशित कर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं से संबंधित स्टालों का निरीक्षण किया गया।विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन,राशन कार्ड, खाता खतौनी,स्वास्थ्य परीक्षण,उन्नत बीज,कृषि उपकरण एवं उर्वरक का वितरण संबंधी मामलों का मौक़े पर ही मंत्री द्वारा निस्तारण किया गया।शिविर में मंत्री के साथ मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,ब्लाक प्रमुख लमगडा बिक्रम बगडवाल,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी भाजपा सुभाष पान्डेय,मंडल अध्यक्ष संजय डालाकोटी,रमेश बहुगुणा,मोहन सिंह मेहरा,गौरव पान्डे,जिलाधिकारी नितिन भदौरिया सहित जिले के समस्त अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकडों फरियादी उपस्थित रहे।