पिथौरागढ़-आज यूथ कांंग्रेस द्वारा यूथ जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में शहर एवम् शहर के निकटवर्ती गांवों में पेयजल की किल्लत के विरोध में जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर यूथ कांंग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पानी की किल्लत से आमजन परेशान है एवम् लोगों को पानी के लिए धारों व नौलों में जाना पड़ रहा है।शहर के सभी वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा है।सही मानीटरिंग ना होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।प्रदेश सचिव करन सिंह एवम् जिला महासचिव आनन्द धामी ने कहा कि जल संस्थान मात्र ठेकेदारी तक सीमित रह गया है।घाट की योजना हेतु पांच करोड़ से ज्यादा का सरकारी धन लगा दिया गया है।परन्तु पानी की एक बूंद भी नहीं आ रही है।जल संस्थान रखरखाव के नाम पर लाखों रूपये प्रतिमाह व्यय कर रहा है जो सीधे सीधे सरकारी धन की बन्दरबांट है।यूथ कांंग्रेस ने जब अधिशासी अभियंता व जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यालय से नदारद पाया तो बाकी कर्मचारियों को बाहर कर कार्यालय में तालाबंदी की व चेतावनी दी कि यदि शीध्र लोगों के घरों में पानी नहीं आया तो यूथ कांंग्रेस उग्र विरोध को बाध्य होगी।उन्होंने कहा कि यदि जल संस्थान के अधिकारी अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आये तो यूथ कांंग्रेस उनको जूतों की माला पहनाएगी।प्रदर्शन एवं तालाबंदी में विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट, आनन्द धामी,पारस सिंह,शिवम पन्त,सुरेन्द्र बिष्ट, विजय सौंन,हिमांशु जोशी,कपिल जोशी,साहिल पाल,राजेश शर्मा,अभिषेक कोहली,ऋषभ कल्पासी,लवेश कल्पासी,प्रकाश,ललित सौन,योगेश सौन,विनय वर्मा,भुवन जोशी,विजय कुमार,गजेन्द्र सिंह सहित दर्जनों यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।