कपकोट-विगत कुछ दिन पहले पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कपकोट दीपक गढ़िया ने अपने साथियों के साथ पिंडर घाटी के सुन्दरढूँगा ट्रैक रूट के आखिरी गाँव जातोली का भ्रमण किया।सुन्दरढुँगा ट्रैक रूट पर सम्बन्धित विभाग द्वारा काफी जगह पर अव्यवस्थित ढंग से काम किया है जो कि कहीं भी पर्यटन और स्थानीय निवासियों के हक में नहीं है।पूर्व विधायक ने कहा कि विभाग को जल्द ही एक दौरा सुन्दरढूँगा ट्रैक रूट जातोली गाँव तक का करना चाहिए जिससे कि क्षेत्र की तमाम समस्याओं को विभाग जान सके।उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पुल नहीं बने हैं।जहाँ पुल हैं तो पुल का सम्पर्क मार्ग नहीं है। गेस्ट हाउस सिर्फ सरकारी धन को खपाने मात्र के लिए बनाया गया है,ना तो उसके रखरखाव के लिए किसी व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी गई है और ना ही गेस्ट हाउस के बाथरूम और कमरों की हालत सही है।जगह-जगह रास्तों का कोई अता पता नहीं है।उन्होंने कहा कि सुन्दरढूँगा ट्रैक रूट की यह हालत देखकर वहाँ के टूरिस्ट गाइड और स्थानीय निवासियों में भी बेहद निराशा बनी हुई है कि कैसे इस हाल में हम अपने टूरिस्टों को यहाँ की ओर आकर्षित कर पाएंगे।ना तो वहाँ पर मोबाइल कनेक्टिविटी है,ना ही पुल है,ना ही सड़क है और ना ही ठीक ढंग से रास्ते हैं।टूरिज्म क्षेत्रो के इस खस्ताहाल हालत के लिए पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन तथा सम्बन्धित विभाग से अविलम्ब इन क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान देने को कहा है ताकि भविष्य में क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को इन परेशानियों से बचाया जा सके।
