अल्मोड़ा-आज दिनांक 28.4.2025 को हीरा डूंगरी वार्ड की पार्षद एकता वर्मा द्वारा हीरा डूंगरी क्षेत्र में कुछ दिनों से गुलदार की चहल कदमी को निजी आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया।जिसमें देखा जा रहा है कि तीन गुलदार आवासीय भवनों के समीप घूम रहे हैं जिससे कि क्षेत्र की जनता में अत्यंत भय का माहौल हो गया है। इस विषय पर आज पार्षद हीरा डूंगरी वार्ड एकता वर्मा वन क्षेत्र अधिकारी से मिली और गुलदारों के बारे में अवगत कराया और निवेदन किया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्थान चयनित कर पिंजरा लगाने का कष्ट करें।विभाग द्वारा पार्षद को विभाग आश्वासन दिया गया है कि आज से उस क्षेत्र में गश्त कराई जाएगी और जल्द ही पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।ज्ञापन देने वालों में पूर्व सभासद सौरव वर्मा,सलमान खान,महेश बिष्ट ,हेमेंद्र मटियानी,सुनील पांडे आदि लोग उपस्थित थे।