अल्मोड़ा-आज मोहल्ला झिझाड़, कर्नाटक खोला एवं पांडे खोला में स्थानीय पार्षद अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी एवं ज्योति साह के साथ पुलिस द्वारा गश्त की गयी जिसमें प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय,उप निरीक्षक अवतार सिंह रंधावा,खुशाल राम,गोविंद जोशी, कैलाश काला आदि रहे। पार्षद अमित साह मोनू ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से आज पुलिस टीम के साथ गश्त की गयी। उन्होंने बताया कि उक्त जगहों पर कई स्थानों पर अवांछित गतिविधियों की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी जा रही थी। अनेक स्थानों पर नशाखोरी के आदतन लोगों के बैठने की सूचना भी लगातार मिल रही थी जिससे स्थानीय लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे थे।आज पुलिस टीम ने पार्षदगणों के साथ ऐसे सभी स्थानों पर गश्त की तथा स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन सदैव स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मुस्तैद है तथा लगातार ऐसे स्थानों पर गश्त की जाएगी।विदित हो कि पार्षद अमित साह मोनू लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर सजग रहते हैं तथा जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करते हैं।इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि नगर क्षेत्र में अवांछित गतिविधियां एवं नशाखोरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके लिए समय समय पर पुलिस प्रशासन के साथ गश्त एवं औचक निरीक्षण आदि किए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने इसके लिए पार्षदों एवं पुलिस के जवानों की प्रशंसा की है।