अल्मोड़ा-अल्मोड़ा कैम्पस में रहे छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने प्रेस को दिये गये अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड में कल हुए छात्र संघ चुनाव के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखण्ड के युवाओं में कितना बड़ा आक्रोश है।आज युवा पीढ़ी तथा उनके अभिभावक उनके भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।युवाओं की रात दिन की मेहनत व उनके सपने पेपर लीक ने खत्म कर दिए जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सती ने कहा कि जिस तरह सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है ये उसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड के युवाओं ने सरकार को आने वाले चुनावों में सबक सिखाने का संकल्प लिया है।और युवाओं की ये भी मांग है कि पेपर लीक मामले की सी बी आई जांच होनी चाहिए जो उचित भी है।सती ने कहा कि आज उत्तराखंड के युवाओं का सरकार से विश्वास उठ गया है।सती ने कहा कि यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश तथा केन्द्र सरकार के जिम्मेदार मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से बच कर विपक्षी विधायक पर आरोप लगा रहे हैं कि ये विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं।उन्हें ये पता होना चाहिए कि जनता सब कुछ जानतीं है।