अल्मोड़ा-आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू )द्वारा अपर जिलाधिकारी को नेशनल हाईवे 309(A)पांडेय खोला से मिट्टी के टीले हटवाने हेतु ज्ञापन दिया गया।विगत दिनों की बरसात के कारण जगह जगह पर दीवारें गिरने से नालियों में मिट्टियां भर गई है जिसके लिए दो दिन पूर्व लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा पांडे खोला नेशनल हाईवे के दोनों कनिष्ठ अभियंताओं को दूरभाष द्वारा सूचना दी गई थी लेकिन उनके द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।इसी संबंध में अपर जिलाधिकारी को बताया गया कि जनप्रतिनिधि की बात को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है जिस कारण से अगर कोई भी आवासीय भवन को या कोई जनहानि होगी उसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी और अपर जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही करने के लिए मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू),व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,युवा समाज सेवी विपिन बिष्ट आदि उपस्थित थे।