अल्मोड़ा-पालिका के थाना बाजार गेट में बिना शुल्क दिए प्रवेश करने एवं गेटकर्मी से अभद्रता करने के साथ ही पालिकाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किये जाने पर सभाषदों का पारा चढ़ गया।आज बोर्ड मीटिंग में तय होने के बाद सभी सभाषद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले तथा सम्बन्धित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी तहरीर में पालिका सभाषदों ने कहा है कि सार्थक साह पुत्र नरेश लाल साह का संलग्न पत्र के सम्बन्ध में सूचित करना है कि थाना बाजार स्थित पालिका के गेट में नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 26 अगस्त से प्रवेश शुल्क लगाया गया है।इसी क्रम में दिनांक 6 सितम्बर को सम्बन्धित व्यक्ति एवं उसकी धर्मपत्नी द्वारा थाना बाजार के गेट में अपने वाहन एक्स यू वी 500 की थाना बाजार से गेट में सार्थक साह जिन्हें पालिका द्वारा गेट में शुल्क वसूले जाने हेतु बतौर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है के साथ बदतमीजी की गयी एवं सम्बन्धित व्यक्ति की पत्नी द्वारा गेट में शुल्क वसूलने वाले से यह भी कहा गया कि चार पुलिस वालों से तुम्हें पिटवा दूंगी।इसके अतिरिक्त गेट में बिना शुल्क दिए एवं जान से मारने की धमकी देकर चले गये।साथ ही गेट में नगरपालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के विरूद्ध भी सम्बन्धित व्यक्ति की पत्नी द्वारा गालीगलौज की गयी।इसी क्रम में आज नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा के सभागार में नगरपालिका के समस्त सभाषदों द्वारा बैठक बुलाई गयी जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।बैठक में नगर पालिका के दोनों यूनियनों द्वारा बतलाया गया कि यदि सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गयी तो दोनों यूनियनों/संगठन हड़ताल में जाने हेतु बाध्य होगें।ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद,देवभूमि सफाई संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार,कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष नगरपालिका भूपेन्द्र जोशी,सभाषद अमित साह मोनछ,दीपक वर्मा,सौरभ वर्मा,मनोज जोशी,विजय पान्डे,आशा रावत,हेम तिवारी,सचिन आर्या,अर्जुन बिष्ट, दीप्ति सोनकर,दीपा साह,सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भण्डारी,सफाई नायक आनन्द सिंह,सार्थक साह आदि उपस्थित रहे।