अल्मोड़ा-आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में सभाषदों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला एवं उन्हें ज्ञापन सौंपकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए पालिका को तीन करोड़ रूपये की धनराशि देने की मांग की।मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि दिनांक 17 अक्टूबर से दिनांक 20 अक्टूबर 2021 तक हुई भीषण बारिश के कारण अल्मोड़ा नगर में बेहद भारी नुकसान हुआ है।नगरपालिका परिषद् अल्मोड़ा सीमार्नतगत पालिका की परिसम्त्तियों को हुए नुकसान का पालिका द्वारा लगभग तीन करोड़ का आंकलन किया गया हझ।नगर पालिका परिषद् अल्मोड़ा की आर्थिक वित्तीय स्थिति अत्यन्त खराब होने के कारण पालिका की परिसम्पत्तियों का पुर्ननिर्माण किया जाना सम्भव नहीं है।अतः नगरपालिका परिषद् अल्मोड़ा को पालिका सीमार्नतगत परिसम्पत्तियों के पुर्ननिर्माण हेतु एवं मरम्मत हेतु लगभग तीन करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का कष्ट करें।ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की गयी कि आपदा के मानकों में शिथिलता प्रदान किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि खासकर पहाड़ की भौगोलिक संरचना एवं धरातलीय स्थिति को देखते हुए तथा पहाड़ में मजदूरी तथा लागत में मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा काफी वृद्धि होने से पहाड़ के लिए आपदा मानकों में शिथिलता प्रदान की जानी अति आवश्यक है।साथ ही आपदा के मानकों में शहरी क्षेत्रों को छोड़ा गया है।अतः ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी क्षेत्रों को भी आपदा के मानकों में जोड़ा जाए।17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश/अतिवृष्टि के कारण अल्मोड़ा नगर के नागरिकों को भी बहुत नुकसान हुआ है।तथा यहा पर नागरिकों के मकान,आंगन एवं दीवारें टूट चुकी हैं जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।अतः उन्हें भी उचित मुआवजा प्रदान किए जाने की व्यवस्था की जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,सभाषद हेम तिवारी,सभाषद अमित साह मोनू,सभाषद सचिन आर्या,सभाषद दीप्ति सोनकर,सभाषद दीपा साह,सभाषद आशा रावत शामिल रहे।