कपकोट-ग्राम पंचायत चौनाला के बड़गांव में 8 सितम्बर 2021 को बारिश की वजह से भूपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह का मकान ध्वस्त हो गया था। भूपाल सिंह का मात्र एक कमरे का मकान है वह भी आपदा से ध्वस्त हो गया है।परिवार किसी रिश्तेदारों के वहां पनाह लेकर रात्रि प्रवास कर रहा है।भूपाल सिंह ने बताया कि कई बार ज्ञापन और पत्राचार के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक,एस०डी०एम० काण्डा एवं आपदा विभाग को जानकारी देने के बाद पटवारी द्वारा ध्वस्त मकान का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आपदा प्रबंधन मानक से मुआवजा दिलवाने मे असर्मथता व्यक्त की है।इस कारण परिवार भुखमरी के कगार पर बैठने को मजबूर हैं।पूर्व विधायक ललित फर्शवाण ने मौके पर पहुंच पीडित परिवार से मिल हालातों की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि बारिश के कारण भूपाल सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया।एवं उसकी आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि वह स्वयं अपने मकान का पुर्ननिर्माण करने में असमर्थ है।ऐसे में आपदा मानकों के नियम आड़े आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि आपदा से होने वाले नुकसान का फायदा ही जब गरीब जनता को नहीं मिलेगा तो इस आपदा मद का फायदा ही क्या?श्री फर्सवाण ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा नियमों के मानकों में सरकार को तत्काल ढील देनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सर्दियों का मौसम आने वाला है।ऐसे में भूपाल सिंह अपने परिवार को लेकर कहां जाएगा ये सोचनीय विषय है।उन्होंने कहा कि सरकार के इन तन्त्रो के द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है।पूर्व विधायक के साथ मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुंदर मेहरा,क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन भट्ट,नरेंद्र कोरंगा,कमलेश गढ़िया आदि लोग मौजूद थे।