NEWS FLASH

एसएसपी अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध एक्शन में,एक के बाद एक नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,1 माह के भीतर एनडीपीएस के 16 नशा तस्करों को पहुंचाया सलाखों के पीछे,थाना भतरौजखान टीम की सतर्क नजरों से पिट्ठू बैगों में गांजा भरकर ले जा रहे 2 तस्कर हनीफ और लईक आये गिरफ्त में,साढ़े छः लाख से अधिक कीमत का 26 kg से अधिक गांजा बरामद अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्साधिकारी कर रहे भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य, तत्काल दे अपने पद से इस्तीफा-भूपेन्द्र भोज नवनियुक्त एएनएम को वितरित किए नियुक्ति पत्र प्राधिकरण समाप्ति की मांग को सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना कल से होगा प्रारम्भ राष्ट्रीय खेलों के दौरान पुलिस व्यवस्था रही दुरुस्त, खिलाड़ियों एवं जनता ने की सराहना