अल्मोड़ा-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियो/ चौकी प्रभारियों को ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाये जाने एवं नशे के तस्करों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।इसी क्रम में दिनाॅक 24 जून को उ०नि० निखिलेश,का० प्रमोद राणा, का०योगेन्द्र प्रकाश,का० पुष्कर सिंह दौराने चैकिंग चिलियानौला में योगेश कुवार्वी उम्र 25 वर्ष पुत्र जमन सिंह कुवार्वी निवासी बधाण पो० चिलियानौला रानीखेत के रेस्टोरेन्ट से 5 गत्ते की पेटियों में 110 अध्धे देशी शराब गुलाब मार्का,1 गत्ते की पेटी में 48 पव्वे व्हिस्की कुल 5 पेटी,7 बोतल देशी शराब एवं व्हिस्की कीमत 23,290 रूपये बरामद कर योगेश कुवार्वी को गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में धारा-् 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
