अल्मोड़ा-अल्मोड़ा से न्याय पंचायत खत्याडी की ग्राम सभा खत्याडी में गांव गांव कांग्रेस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात दूसरे दिन के कार्यक्रम की रुपरेखा गांव के वरिष्ठजनों के साथ विचार विमर्श कर बनाई गयी।पूरन सिंह रौतेला अध्यक्ष
नगर कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा ,प्रभारी न्याय पंचायत खत्याडी अल्मोड़ा के साथ में सहयोगी नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नारायण दत्त पाण्डे भी रहे,एवं न्याय पंचायत अध्यक्ष कुंदन सिंह नेगी,पी सी सी सदस्य हर्ष कनवाल,छात्र संघ महासचिव नवीन कनवाल,देवेन्द्र कनवाल,महेंद्र कनवाल,संजय सिंह कनवाल,संतोष नेगी,नरेंद्र सिंह कनवाल,वीरेंद्र कनवाल,हबीब अहमद,बसंत कनवाल,उम्मेद कनवाल,देव सिंह चौहान,गोकुल सिंह,फकुरुदीन आदि ग्राम सभा के वरिष्ठ जन गांधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर उपस्थित रहे।
