अल्मोड़ा-एन०एस०यू०आई० के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रो की आवाज को उठाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रो की अनदेखी के आरोप लगाये हैं।उन्होंने बताया कि वे कुलपति को ईमेल और दूरभाष के माध्यम से लगातार छात्रो की समस्याओं से अवगत कराते आ रहे हैं।श्री भट्ट ने कहा कि छात्रो ने उन्हें अपनी समस्या बताई कि विवि द्वारा सूचना जारी की गई है कि 14 जून से विषम सेमेस्टर के छात्रों के सत्रीय कार्य की परीक्षा ऑनलाइन शुरू की जाएंगी,परन्तु कई संस्थानों में अभी तक छात्रों की किताबें नही पहुँची हैं। छात्र बिना तैयारी के परीक्षा कैसे देंगे ये सोचनीय विषय है।उन्होंने कहा कि छात्रों के द्वारा विवि से लगातार सम्पर्क किये जाने के बाद भी अभी तक किताबें नही मिल पाई।विवि से नोट्स भी मांगे जा रहें हैं लेकिन विवि द्वारा छात्रों की समस्याओं पर गम्भीरता से विचार नही किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि छात्रो को लम्बे समय से किताबे उपलब्ध नही हुई है।पिछले वर्षों से छात्र परेशान हैं।विश्वविद्यालय को छात्रो की समस्याओं को देखते हुऐ उन्हें जल्द से जल्द किताबें उपलब्ध करायी जानी चाहिए व पिछले वर्षों से लंबित परीक्षाओं पर भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।श्री भट्ट ने कहा कि महामारी को देखते हुए छात्रो को पिछले वर्षों की भांति प्रमोट किया जाएं।महासचिव गोपाल भट्ट ने चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त बिंदुओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुऐ विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश भर में छात्रो हितों के लिए प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा।