अल्मोडा़-आज गांधी जयन्ती को एन०एस०यू०आई० कार्यकर्ताओं ने किसान मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री तथा सत्याग्रह तथा मुजफ्फरनगर गोली हत्याकांड में शहीद राज्य आंदोलकारियों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर एन०एस०यू०आई० के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि महात्मा गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी के विचारों को आम जन के साथ साथ छात्रों के बीच हर कालेज,विश्वविद्यालय स्तर तक ले जाने का काम करेंगे और आज जिस तरह के देश के हालात हैं,किसान आत्महत्या कर रहा है तथा सड़कों में उतर कर संघर्ष कर रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि आज युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है, माताएं बहनें देश मे सुरक्षित नही है।श्री भट्ट ने कहा कि राज्य और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को हमें बदलना है और देश को बचाना है।उन्होंने कहा कि हर युवा को आज देश के महापुरुषों की जीवनी और उनके विचारों को चिंतन मनन करके आगे बढ़ने का काम करना है।उन्होंने कहा कि फेसबुक व्हाट्सएप की दुनिया भ्रामकता फैलाती जा रही हैं इसलिए सत्य को जानने का प्रयास किया जाना चाहिए।इस अवसर पर पंकज आर्य, हिमांशु जोशी,पंकज जोशी,एन०एस०यू०आई०के राष्ट्रीय संयोजक व प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट,गोपाल सिजवाली,अभिषेक बनौला,गोकुल महरा,गोपाल सिजवाली,दिनेश गोस्वामी,करन कुमार,सूरज सिजवाली,नीरज कौशल, सूरज आदि मौजूद रहे।