बागेश्वर-आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बागेश्वर के कार्यकर्ताओं ने जिला कोषाध्यक्ष रूद्रा पाण्डे के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार का पुतला दहन किया एवम् कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जमीनी स्तर पर भी चलाया जाए ना कि कोरे कागजों में।एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने निकिता गोलीकांड के अपराधियों को कठोर सजा देने की मांग की।इस अवसर पर एनएसयूआई जिला कोषाध्यक्ष रूद्रा पाण्डे ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के मुंह पर यह एक तमाचा है।उन्होंने कहा कि हम सरकार से सवाल करते हैं कि कब तक हमारी बहन बेटियों के साथ यह होता रहेगा?उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए ऐसे कड़े कानून लाए जिससे कि ऐसे कृत्य करने वालों में भय का माहौल पैदा हो।पुतला दहन में पूर्व महासंघ कोषाध्यक्ष गणेश कुमार,जिला कोषाध्यक्ष रुद्रा पांडे,नगर उपाध्यक्ष संजय जोशी,नगर सचिव देवेंद्र,छात्र नेता दिव्यांशु,कमलेश गड़िया,रवि कोश्यारी आदि मौजूद रहे।