अल्मोड़ा-अवरोध रहित सुगम यातायात हेतु डी०आई०जी० कुमायूँ परिक्षेत्र डा० नीलेश आनन्द भरणे द्वारा जारी अभियान के अन्तर्गत एस०एस०पी० अल्मोड़ा पंकज भट्ट के निर्देश पर जनपद में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में उ०नि० जीवन सामन्त प्रभारी इण्टरसेप्टर द्वारा नगर एलआरसाह रोड में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास रोड किनारे खड़े वाहनों जिनसे यातायात को सुचारु करने में बांधा उत्पन्न हो रही थी जिनको वहां से हटवाया गया तथा नहीं हटाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्य़वाही की गयी व कोतवाली रानीखेत के व०उ०नि० जसविंदर सिंह द्वारा केमू स्टेशन रानीखेत में अनधिकृत रुप से खड़े वाहनों को हटाते हुए टैक्सी/वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।