अल्मोड़ा-आज से अल्मोड़ा की जनता ने रानीधारा लिंक रोड के निर्माण के लिए धरना प्रारम्भ कर दिया है।धरने के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व उनके द्वारा जिला प्रशासन को चेताया गया था कि यदि एक सप्ताह में एडम्स से धार की तूनी को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का निर्माण नही किया गया तो वह अल्मोड़ा की जनता के साथ धरने पर बैठने को मजबूर हो जायेगे।ज्ञात हो की उक्त मोटर मार्ग में स्कूली बच्चो सहित सैकड़ो लोगो की आवाजाही हर रोज होती है।साथ ही इस मार्ग में 6 माह पूर्व बन चुकी सीवर लाइन बनने के बाद भी अभी तक मार्ग के सुधारीकरण का कार्य नही हो पाया है।जिसको लेकर पूर्व में अनेकों बार कार्यदायी संस्था सहित जिला प्रशासन को मार्ग के सुधारीकरण की मांग की गई।धरने में मौजूद स्थनीय निवासी डॉ सैयद अली हामिद ने कहा कि सीवर लाइन बनने के बाद खुर्द-बुर्द हो चुकी इस लिंक रोड में पानी की निकासी के पारंपरिक रास्ते बंद हो चुके है,जिससे पानी रास्ते के नीचे लोगो के घरों में घुस जा रहा है जो बड़ी आपदा को दावत दे रहा है।धरने में मौजूद अन्य वक्ता डॉ एस एस पथनी ने कहा प्रदेश में नौकरशाही इस कदर हावी हो गयी है कि लोग बुनियादी समस्याओं के समाधान से वंचित हो गए है।धरने में उपस्थित अन्य वक्ताओं में नीमा पंत,मनोज बिष्ट,शंभू बिष्ट,मीनाक्षी पांडेय,हेमा पंत,अमरीश पवार ने अपनी बात रखते हुए धरने को पूर्ण समर्थन दिया।धरने में विनय किरौला,सुजीत टम्टा,संदीप दरमवाल,मनोज बिष्ट भय्यू,अमरीश पवार,हिमांशु पंत,नंदन सिंह,
नीमा पंत,मीनाक्षी पांडेय,हेमा पंत,बीना पंत,नीमा पंत,मीनाक्षी पांडेय,माया बिष्ट,गीता पांडेय,सुषमा पांडेय,गीता पंत,मीनू पंत,हेमा चौहान,कल्पना पांडेय,सुनीता फरतीयाल,नेहा पांडेय,हेमा जोशी,शम्भू बिष्ट,चतुर सिंह नेगी,सुमित नज्जोन,पंकज पंत,नवीन बिष्ट,राकेश जेसवाल,चंद्र मोहन जेसवाल,चतुर सिंह नेगी,चतुर सिंह अलमिया,गुड्डू पंत,मोहन सिंह डोगरा,राकेश बिष्ट,प्रदीप बिष्ट,कमला द्रमवाल,नरेंद सिंह द्रमवाल,विनोद सिंह,विनोद टम्टा,सूरज आर्या,जीवन सिंह बिष्ट आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।धरने के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि कल दिनांक 23 जून को भी धरना प्रातः 11 बजे से जारी रहेगा।साथ ही उन्होंने अपील की धरने के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए अधिक-अधिक संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करें।ताकि शासन-प्रशासन होश में आए और इस मोटर मार्ग का निर्माण हो सकें।