पिथौरागढ़-आज एनजीटीओ संगठन की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें अब तक की वेतन सम्बन्धी विषयों एवम् उस पर प्रशासनिक तौर पर की गई कार्यवाही पर विचार विमर्श किया गया।आज की बैठक में संगठन को मजबूत करने,संपूर्ण शिक्षक हित और देश हित में एनजीटीओ संगठन की बढ़ती सक्रियता पर भी चर्चा की गई।उपरोक्त बैठक के माध्यम से राज्य स्तरीय,जिला स्तरीय संगठन को मजबूत करते हुए कई सदस्यों को इसकी सदस्यता भी दिलाई गई।इसके तहत संगठन को और मजबूत बनाने हेतु सदस्यता अभियान भी चलाया गया।उपरोक्त बैठक के तहत पिथौरागढ़ एनजीटीओ के जिलाध्यक्ष श्री अधिकारी ने बताया कि पिथौरागढ़ एनजीटीओ संगठन का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है जिसमें शिक्षक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।आज की बैठक में राज्य स्तरीय कमेटी के सदस्यों की टीम शामिल हुई जिसमें चंद्रप्रकाश अधिकारी जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़, मनप्रीत,सरोज मैम,रतूड़ी जी,कंडारी जी,गंगा सिंह बसेरा,राहुल आदि शामिल रहे।