अल्मोड़ा-कांग्रेस की जिला महामंत्री गीता मेहरा ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी का होना युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा और उनके भविष्य पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी एक बड़ा घोटाला है जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।इसके साथ ही नीट परीक्षा घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के हजारों युवा जो कई सालो से अपना भविष्य बनाने के लिए परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस नीट परीक्षा घोटाले से गहरा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से कभी बिहार,कभी उत्तर प्रदेश तो कभी उत्तराखंड में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं।लेकिन आज जब नीट का पेपर लीक होने का मामला सबके सामने है तो ये इस बात को दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उनके नेताओं के संरक्षण में देश के अन्दर बड़े घोटालेबाजो का नेटवर्क चल रहा है लेकिन इस पर भारतीय जनता पार्टी के लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश के सारे युवा सड़कों पर है।सारे छात्र छात्राएं सड़कों पर है।उन्होंने कहा कि नीट की परीक्षा के इस घोटाले की लड़ाई छात्र छात्राओ की लड़ाई नहीं है बल्कि इस देश के भविष्य की लड़ाई है।श्रीमती मेहरा ने कहा कि आज स्थिति यह है कि देश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है।ऐसे में पेपर लीक एवं रिजल्ट में गड़बड़ी होने से युवाओं का मनोबल टूट रहा है और वे अवसाद की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वक्त की मांग को देखते हुए आज यह आवश्यक हो गया है कि ऐसे लोग जो इन पेपर लीक और परीक्षाओं में गड़बड़ी के दोषी है ना केवल इनको गिरफ्तार किया जाए बल्कि फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर अविलम्ब इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।