अल्मोड़ा-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसरों में फर्नीचर, इंटरैक्टिव पैनल आदि की व्यवस्था के बाद अब सोलर पैनल लगाकर लाइट व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास शुरू हो गया है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पूरे परिसर के चारों ओर सोलर पैनल लगाकर लाइट व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास शुरू हो गया है।लगभग 50 सोलर पैनल लगाकर लाइट व्यवस्था बेहतर होगी।
कुलपति प्रो बिष्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि अक्सर तेंदुए दिखाई देने, अंधेरे में राहगीरों एवं छात्रों को परेशानियां होने, छात्रावासों के पास अंधेरा होने से परेशानियां हो रही थी, अब यह समस्या नहीं आएगी।सौर उर्जा को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में भी यह शुरूआत है।सभी को अब सौर उर्जा से अपनी विद्युत आपूर्ति करने के लिए यह प्रयास प्रेरणा देगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोलर पैनल के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहरों को इंगित करती हुए चित्र भी सोलर पैनल में दर्शाए गए हैं जिससे कि अपने क्षेत्र की विरासतों के लिए विद्यार्थियों को जानकारी मिल सके और वे अपने सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति संवेदनशील हो सके।यह सोलर लाइट रात्रि में जगमगाने के साथ उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहरों जैसे-जागेश्वर, बग्वाल, मोनाल, अल्पनाएं, चार धाम, नैनीताल, नंदा राजजात, कसारदेवी मंदिर, हुड़ुका, ढोल, दमामा आदि के चित्र भी रात्रि की लाइट में जगमगाएंगे।जिनको देखकर जनमानस भी लाभान्वित होगा।कुलपति प्रो बिष्ट ने बताया सोलर पैनल लगाए जाने का कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा।इन दिनों सोबन सिंह जीना परिसर में सोलर पैनल को चिंहित स्थानों पर लगाने के लिए कार्य प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *