अल्मोड़ा-उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शुश्री शचि शर्मा के द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक समस्त जनपद अल्मोड़ा में चलाए जा रहें वृद्ध नशा मुक्ति अभियान के अनुक्रम में आज दिनांक 05/01/2024 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शुश्री शचि शर्मा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र पंत व पुलिस उपाध्यक्ष विमल प्रसाद व जिला प्रशासन की ओर से पंकज शर्मा के साथ नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग अल्मोड़ा में निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मेडिकल आफिसर हेमंत तिवारी उपस्थित रहें।
