अल्मोड़ा-आज नगर पालिका परिषद् अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि नगरपालिका परिषद् विगत लम्बे समय से स्थानीय रानीधारा रोड के सुधारीकरण के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।उन्होंने बताया कि इस आशय से आज नगरपालिका के द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता,उप जिलाधिकारी,तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी नगरपालिका,सभाषद अमित साह,सभाषद सौरभ वर्मा, अमीन नगरपालिका,नगरपालिका के अधिशासी अभियन्ता के साथ उक्त सड़क का निरीक्षण भी किया गया।उन्होंने बताया कि पूर्व में भी नगरपालिका के द्वारा व्यक्तिगत प्रयास करते हुए रानीधारा रोड का संशोधित आंगड़न अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से बनाया गया।उसके पश्चात अधीक्षण अभियंता कार्यालय से आंगणन की जांच करवाई गयी।उसके बाद मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा से उसकी जांच करवाकर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के माध्यम से दिनांक 17 जून को 7186000 का आंगणन शासन को भिजवाया गया है।तथा दिनांक 25 जून 2021 को पत्रांक 367/30-1(2021-22) के माध्यम से सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून को त्वरित कार्यवाही हेतु पत्र भेजा गया है।विगत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण रानीधारा क्षेत्र में कई जगह नुकसान हुआ है।पालिका द्वारा तत्काल जनहित में कार्यवाही करते हुए उक्त स्थानों पर मार्गों को ठीक करने की कार्यवाही की गयी।सभाषद अमित साह ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा लगातार इस मार्ग के सुधारीकरण हेतु प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि नगरपालिका इस सड़क के सुधारीकरण हेतु लगातार प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा भी इस विषय पर मुख्यमंत्री से वार्ता की गयी है जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि अतिशीघ्र इसकी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी जिसके बाद इस सड़क के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।सभाषद अमित साह ने कहा कि वित्तीय स्वीकृति आने में थोड़ा समय लगता है परन्तु कुछ लोगों के द्वारा केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए जनता को भ्रमित करने के लिए धरने एवं बयानबाजी की जा रही है।सभाषद सौरभ वर्मा ने कहा कि साई बाबा मन्दिर से फायर बिग्रेड तक जो लोक निर्माण विभाग की सड़क में डामरीकरण होना था वो सबको पता था कि इस बीच सड़क में डामरीकरण होना है।केवल श्रेय लेने के लिए कुछ लोग नेतागिरी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इसी तरह रानीधारा सड़क भी कुछ समय में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के प्रयासों से बनने वाली है पर बेहद गन्दी राजनीति करते हुए कुछ लोग केवल श्रेय लेने के लिए फालतू की बयानबाजी व धरना प्रदर्शन कर रहें हैं जो कि गलत है।उन्होंने कहा कि नगरपालिका जनहित में जल्द ही इस सड़क का सुधारीकरण करेगी।परन्तु जनता को भ्रमित करने के लिए कुछ लोगों के द्वारा जो धरने-प्रदर्शन किये जा रहे हैं वो अनुचित है।