अल्मोड़ा-आज अल्मोड़ा में घूम रहे आवारा पशुओं(गौवंश) को नगर पालिका परिषद् अल्मोड़ा द्वारा पकड़ कर बाजपुर गौ सदन भेजा गया है।अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद ने बताया कि नगर में आवारा घूम रहे गौ वंशीय पशुओं से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।जिस कारण नगरपालिका के द्वारा इन्हें पकड़कर बाजपुर गौ सदन भेजने की कार्यवाही की गयी।पालिका द्वारा पांच बड़े ट्रकों में नगर से आवारा गाय,सांड पकड़कर कुल 37 गौ वंशीय जानवर बाजपुर भेजे गये हैं।उनके द्वारा बताया गया कि पालिका द्वारा समय समय पर यह अभियान जारी रहेगा तथा पूर्व में भी नगर से गौ वंश के कई पशुओं को बाजपुर गौ सदन भेजा जा चुका है।अधिशासी अधिकारी द्वारा अल्मोड़ा नगर के सभी गौवंश पालकों एवं नगर से लगे सभी ग्रामीण क्षेत्रों के गौवंश पालकों से अपील की गयी है कि वे अपने पशुओं को अपने घरों की गौ शालाओं में ही रखें।यदि उनके द्वारा अपने पशुओं को आवारा नगर में छोड़ा जाएगा तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी तथा जुर्माना वसूल कर पशुओं को बाजपुर गौ सदन भेज दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उक्त पशुपालकों की होगी।
