अल्मोड़ा-भाजपा ने आज मुरली मनोहर शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित की।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत उपस्थित रहे।मुख्य वक्ता दर्शन रावत ने शक्ति केंद्र के पांचो बूथों के अध्यक्ष और टीम के साथ बैठक कर उनके कार्यों के विषय में उनको अवगत कराया।मुख्य वक्ता ने सभी के कार्य उनको बताएं एवं बूथों की टीम का सत्यापन कर एवं बूथों की टोलियां को मजबूत करने हेतु उनके करणीय कार्य उनके सम्मुख रखे गए।दर्शन रावत ने सभी शक्तिकेंद्र के समस्त कार्यकर्ताओं को आह्वाहन किया कि आगामी 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव मे हर बूथ मे आज से मेहनत कर बूथ को मजबूत कर अजय टम्टा को भारी से भारी मतों से विजय बनाकर मोदी को मजबूत कर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वाहन किया गया और कहा गया कि मोदी का दिया हुआ नारा अबकी बार 400 पार उस नारे के माध्यम से मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के सम्मुख ले जाया जायेगा।बैठक में पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष रमा जोशी,चंदन रावत ,गोपाल जीना व पांचों बूथों के अध्यक्ष व कार्यकारिणी उपस्थित रही।