अल्मोड़ा-आज नगर निगम अल्मोडा द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान प्रारम्भ किया गया। नगर क्षेत्रान्तर्गत एल०आर०साड रोड, एन०टी०डी,पाण्डेखोला,गणेशीगैर, राजपुर,चौसार एवं चीनाखान में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। उक्त के अतिरिक्त नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारम्भ भी किया गया। जिस क्रम में आगामी पखवाड़े में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।जिसमें स्वभाव (व्यवहार),संस्कार (मूल्य) जिम्मेदारी और सामुदायिक भागीदारी के मूल संदेशों पर आधारित जागरूकता पैरवी आदि से सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन एवं स्वच्छता को कायम रखने के लिए गतिविधियां की जायेंगी तथा नगर में सफाई सेवा देने वाले पर्यावरण मित्रों के स्वास्थ्य की जांच हेतु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा।आज के स्वच्छता अभियान में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई के साथ-साथ कूड़े के प्रति आम जन मानस का व्यवहार परिवर्तन करने,सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।अधिशासी अधिकारी नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अन्तर्गत दिनाँक 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता हेतु बृहद अभियान वार्ड स्तर पर एवं स्कूलों में किये जायेंगे।जिसमें स्वच्छता शपथ,जन संवाद,जन-जागरूकता,स्वच्छता क्विज,पार्को एवं नौंलो की साफ-सफाई आदि स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां की जायेगी। कार्यक्रम में नगर निगम के पर्यावरण मित्रों के साथ-साथ दीनदयाल अभ्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जो महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्वायत्त सहकारिता के सदस्यों की भागीदारी रहेगी।विशेष स्वच्छता अभियान में अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार,कार्यालय अधीक्षक दीप चन्द्र जोशी,रमेश तिवारी,वर्क एजेण्ट बसन्त बल्लभ पाण्डे,संजय कुमार, दीपक शैलानी,राजेश टांक,दीपक कुमार,राजेन्द्र कुमार सहित नगर निगम के पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *