अल्मोड़ा-एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती व सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को गृह जनपद आवंटित किया जाय तथा नई पदोन्नति से पूर्व वर्ष 2018 से पदोन्नति में बाहरी जनपद में गये सदस्यों को उनके विकल्प के आधार पर स्थानांतरण तथा आपसी स्थानांतरण के माध्यम से गृह जनपद में वापसी करा दी जाय।इस व्यवस्था को हर हाल में पदोन्नति से पूर्व संपन्न करा दिया जाय ताकि विगत 4 वर्ष से जनपद वापसी की बाट जोह रहे मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ न्याय हो सकें।पत्र में यह भी मांग की गई है कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों का गजट नोटिफिकेशन शासन स्तर से किया जाय तथा कार्य व उत्तरदायित्व का प्रख्यापन भी शासन स्तर से ही हो।आहरण वितरण अधिकार प्रदान करने के संबंध में निर्णय लिया जाय।लंबे समय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों का निस्तारण नहीं होने से मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों में रोष व्याप्त है।एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद नैनीताल के अध्यक्ष हरिशंकर नेगी,जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा पुष्कर सिंह भैसोड़ा,सचिव मुकेश जोशी,उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी द्वारा भी मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के लंबित मामलों को निस्तारण करने की मांग की गई है।सचिव कुमायूं मंडल नैनीताल धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा बताया गया कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को गृह जनपद आवंटित नहीं होने से वे शारीरिक,मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हैं।उम्र के अंतिम पड़ाव में जिले से बाहर तैनाती दिया जाना प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है।कई विभागों में लेबल 10 को उसी जनपद में पदोन्नति दी गई है और शिक्षा विभाग में सभी मिनिस्ट्री यल कार्मिकों को उनके गृह जनपद के बाहर तैनाती दी गई।मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य व उत्तरदायित्व का प्रख्यापन भी शासन स्तर से होना चाहिए।एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती,मंडल सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा सभी समस्याओं के निस्तारण अतिशीघ्र करने की मांग की गई है।